Canada कनाडा
कनाडा उत्तरी अमेरिका में स्थित एक देश है । इसके तीन केंद्र ससित प्रदेश हैं और कुल दस प्रांत है। यह महदीप के उतरी भाग में स्थित है जो अटलांटिक से प्रशांत महासागर तक और उतर में अकार्टिक महासागर तक फैला हुआ है।
कनाडा का कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है। क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर आता है। और वहीं अगर देखा की जाय तो भूमि क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। संयुक्त राज अमेरिका के साथ इसकी सीमा लगती है, जो की विश्व की सबसे बड़ी भू सीमा है। कनाडा एक बहुत ही विशाल और संपन्न देश है ।
कनाडा में ज्यादातर लोग अपने भारत से ही गए है और उसमें से आधे पंजाब से ।कनाडा को मिनी पंजाब भी कहा जाता है क्योंकि पंजाब की तरह वहा भी पंजाबियो की संख्या ज्यादा है। कनाडा राष्ट् के राष्ट्रमंडल का सदस्य है।
Fact about canada (कनाडा के बारे में रोचक तथ्य)
#1. कनाडा का कनाडा नाम गलती से पड़ा था । कनाडा शब्द का अर्थ होता है गांव ।
#2. क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है और विश्व में पहले स्थान पर है, वही कनाडा,रूस के बाद दुनिया का एक सबसे बड़ा देश है।
#3. कनाडा बहुत सी झिलें है जो इसे काफी सुंदर बनाती है ।लेकिन क्या आप जानते है दुनिया का 20% शुद्ध और साफ पानी कनाडा की झीले में है।
#4. बास्केट बॉल तो सभी को पता होगा और लगभग अभी देशों में यह काफी लोकप्रिय खेल भी है लेकिन क्या आपको यह पता है की बास्केट बाल का अविष्कार करने वाला एक एक कैनेडियन ही था.
 |
JAMES NAISMITH
|
#5. दुनिया में कुल 25000 ध्रुवीय भालू है जिसमे से केवल 15500 भालू कनाडा में ही है। यहां पर भालुओं की संख्या ज्यादा है दूसरे देशों की तुलना करे तो।
#6. क्या आप जानते है 2करोड़ 60लाख से भी ज्यादा कैनेडियन अमेरिका से केवल 100 मील की दूरी पर हो रहते है वह अमेरिका के काफी नजदीक ही रहते है यह अमेरिका के साथ जुड़ा एक देश है।
#7. कनाडा में बीच की संख्या ज्यादा है।
#8. क्या आपको पता है दुनिया में जितने अख़बार प्रकाशित होते है उसका आधा तो केवल अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं।
#9. कनाडा की आबादी का 2% संख्या केवल सिक्ख की है इसीलिए कनाडा को "mini Punjab" भी कहा जाता है।
#10. कनाडा को झीलों का देश भी कहते है वो इसलिए क्योंकि था पर दुनिया की सबसे ज्यादा झीलें बहती है हैं।
#11. शांतिप्रिय देशों की सूची में आइसलैंड पहले स्थान पर आता है और इस सूची में कनाडा दूसरे स्थानों आता है। इसलिए कनाडा के लोग वहा पर एक खुशाल जीवन व्यतित करते है।
 |
कनाडा ध्वज |
#12. दुनिया में सबसे ज्यादा जंगल कनाडा में है। दुनिया में जंगलों का 10वा हिस्सा कनाडा में है। कनाडा के 30% भूमि पर केवल जंगल हैं।
#13. कनाडा के montriyal में Church की संख्या घरों की संख्या से ज्यादा है इसीलिए इसे "City of church" भी कहा जाता है।
#14. परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम प्रयोग किया जाता है और कनाडा पूरी दुनिया में यूरेनियम उत्पादक का सबसे बड़ा देश है।
#15. कनाडा के राष्ट्रीय ध्वज में को फूल बना हुआ है।।।
 |
मेपल |
इस फूल का नाम
मेपल है यह कनाडा का राष्ट्रीय फूल है । कनाडा के ध्वज में यही फूल है।
#16. कनाडा के क्यूबिक शहर में पूरी दुनिया का 77% मेपल सिरफ तैयार किया जाता है।
#17. 1st जुलाई को कनाडा में "कनाडा दिवस" मनाया जाता है।
#18. कनाडा में बिना सरकार की अनुमति के चूहे पालना या चूहे खरीदना मना है ऐसा करने के लिए पहले आपको सरकार की अनुमति लेनी होगी।
क्या आप जानते है कनाडा का राष्ट्रीय पार्क स्विटरस्लैंड जितना बड़ा है।।
#19. दुनिया में सबसे ज्यादा Macaroni और पनीर अकेले कनाडा में खाया जाता है ।
#20. क्या आप जानते है "The Mall Of America" ka मालिक एक कैनेडियन ही है। इस मॉल का मालिक कोई एक व्यक्ति नही है इसमें पूरी एक फैमिली शामिल है।
इस फैमिली को GHERMEZIAN family " के नाम से जाना जात है ।
Conclusion__
हेलो दोस्तो तो कैसा लगा मेरे ये पोस्ट आप सभी को मैं आशा करता हु की आप सबको जरूर अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट माध्यम से मैं आपको कनाडा के बारे में जानकारी देना चाहता था वैसे अभी भी बहुत कुछ बताना बाकी है अगर मैं लिखने लगूं तो शायद ये कभी खत्म हो ना हो । पर इस छोटे से पोस्ट को पढ़ आप लोगो को बहुत कुछ पता तो चल ही गया होगा । अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
मेरे इस ब्लॉग पर आप सभी को और भी रोचक और फैक्ट्स के संबंध में जानकारी मिलेगी ।में कोसिस करूंगा की मुझे जो कुछ भी पता चले वो मैं आप सभी को जरूर बताऊं। धन्यवाद